देवास जिले के कन्नौद तहसील के बावड़ीखेड़ा गांव में l श्री दीप ज्योति जैविक किसान प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसान दीपक सुलानिया ने अपनी भांजी की विवाह में मेहमानों के लिए रसोई में भोजन की पूरी सामग्री केमिकल फ्री, आर्गेनिक प्रयोग की l कोई भी ऐसी बाजार की प्रोसेस्ड सामग्री प्रयोग में नही लाई गई , जिसमे केमिकल की मिलावट हो l सभी अथितियो को पूर्ण प्राकृतिक भोजन परोसा गया l पूरे गांव में देशी गौ माता के घी की खुशबू फैल गई I सामूहिक अग्निहोत्र किया गया l

श्री दीप ज्योति FPO के सीईओ ने बताया कि इसोई के लिए देश के 40 किसानों से भोजन सामग्री इकट्ठा की गई l जैसे देशी गौ माता के घी में बने बाफले, हाथ घट्टी की बनी देशी दाल, पुराना देशी चावल, रसोई में कच्ची घानी का मुंगफली तेल , सैधा नमक , मिठाई के स्थान पर गुड़ मुंगफली की पट्टी, लहसून , मेथी , आंवला आदि के अचार , सलाद में पूर्णतः केमिकल फ्री गाजर मूली चुकंदर खीरा टमाटर आदि, पानी एवम चाय पीने के लिए मिट्टी के गिलास एवम कुल्हड़, अर्जुन छाल से बनी देशी गौ माता के दूध की हर्बल चाय पिलाई गई l पेड़ के पत्तो से बने दोने पत्तल में रसोई परोसी गई  I पानी पीने के लिए तांबे के पात्र लिए गए I पूर्ण भारतीय देशी पद्यति का भोजन इस विवाह में बनाया गया l

जैविक बाजार विशेषज्ञ राजाराम गोयल ने बताया कि हमने अन्य सामाजिक विवाह में दिखाई देता है कि नाच गाना डीजे बैंड इत्यादि होते है l जबकि इस विवाह में पूरे भारत से लगभग 8 राज्यों  और प्रदेश के 22 जिलों से जैविक खेती करने वाले किसानों और उपभोक्ताओं ने आथित्य स्वीकार किया l विवाह में आए अतिथियों ने प्राकृतिक खेती एवम् प्राकृतिक भोजन के लिए अन्य को भी प्रेरित किया, व्याख्यान हुए l  मुंबई दिल्ली भोपाल, पुणे  भोपाल सहित अन्य शहरों से पधारे प्राकृतिक जीवन शैली जीने वाले व्यवसाई अथितियों ने विवाह में आए किसानों को जैविक उत्पाद खरीदी का आश्वासन भी दिया l श्री दीप ज्योति FPO से जुड़े सभी अधिकारियों और किसानों ने यह संकल्प भी लिया, कि हम आज से हमारे घर के प्रत्येक आयोजन में प्राकृतिक खाद्य उत्पाद का ही प्रयोग करेंगे I हम अपने घर पर बुलाकर मेहमानों को जहर वाला भोजन नही खिलाएंगे l
श्री दीप ज्योति जैविक किसान संगठन सस्थान , किसानों के लिए निः शुल्क प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण एवं संस्था से जुड़े किसानों को जैविक फसल फसल का बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करता है l  श्री दीप ज्योति के खाद्य उत्पाद देश के सभी शहरों में आर्डर पर उपलब्ध है l
 

न्यूज़ सोर्स :