आजाद यूथ क्लब ने किया पौध रोपण
By इंडियन पब्लिक मेल , 29 July, 2020, 14:10

परसवाड़ा । विगत दिवसविजय दिवस के अवसर पर ग्राम शेरपार में ग्रीन इंडिया एवं वृक्षारोपण माह के अवसर पर कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को याद कर पौध रोपण का कार्य आजाद यूथ क्लब के द्वारा किया गया यह संपूर्ण कार्यक्रम भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिस हेतु डीवाईसी रश्मि शबनम गुप्ता एवं लेखापाल श्री सी आर जघेला एवं एनवाईवी युगल किशोर पटले ब्लॉक परसवाड़ा के कुशल मार्गदर्शन में यह संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न कराया गया साथी युवा मंडल के सदस्य अतुल नागेश्वर विनय अमन शांतनु पटले मिहिर प्रथम वेलजी राजा वारीवा एवं आदि सदस्यों ने अपना योगदान दिया एवं साथ ही यह संकल्प लिया गया है कि आगामी 5 दिवस में 50 पौधों का रोपण करेंगे