जबलपुर में SI कोरोना पॉजिटिव, पुलिस कर्मियों में हड़कंप
By इंडियन पब्लिक मेल , 4 August, 2020, 0:23
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बरेला थाने में एसआई के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही उसके सम्पर्क में आने वालों में हड़कंप मच गया है। कल रविवार होने के बाद भी थाने का पूरा स्टाफ मय थाना प्रभारी के जाँच के लिए सुबह से पहुँच गया। कई घंटों के इंतजार के बाद मेडिकल टीम थाने पहुँची और फिर सबने कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल दिये। सैम्पल देने के बाद ही पुलिस कर्मियों ने राहत की साँस ली।