औबेदुल्लागंज। मप्र में गाॅवों को आदर्श  एवं आत्मनिर्भर बनाने मप्र सरकार कई संगठनों को साथ लेकर बदलाव का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में हैदराबाद की हार्टफुलनेस आध्यात्मिक संस्था के माध्यम से ग्रामीणों को योग-ध्यान करवाकर एकात्मकता के भाव में पिरोया जा रहा है। आज इसी तारतम्य में मप्र जन अभियान परिषद के महानिदेषक बीआर नायडू ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम नूरगंज, नानाखेड़ी में परिषद द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि सभी पंचायतों में ध्यान कार्यक्रम जारी है जिसमें समुदाय को जोड़ा जा रहा है। साथ ही 21 जून को योग दिवस पर रिकार्ड ध्यान कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही है। 
इस कार्यषाला में जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक वरूण आचार्य जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत,ब्लाक समन्वयक निशा पटेल,प्रशिक्षक पुरूषोत्तम शर्मा,कैलाश शरणागत, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेरिया,वीर सिंह चौहान ,ग्राम के सरपंच समिति सदस्य रामसिंह परमार,खूबीलाल परमार,मोहन बंजारा,रमेश  सेरिया, भूपेन्द्र नागर ,राहुल नागर सहित ग्रामीण मौजूद थे। 

न्यूज़ सोर्स : ipm