सरकार का फोकस रोजगार सृजन पर ,लोन लो और काम शुरू करो
मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Aam Budget 2024-25) पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। बजट भाषण से स्पष्ट है कि सरकार का फोकस रोजगार सृजन पर है। इसके लिए तीन योजनाओं का एलान किया गया है। पीएम आवास योजना का विस्तार किया गया है। मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाई गई है।
- कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
- रोजगार एवं कौशल
- समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
- विनिर्माण एवं सेवाएं
- शहरी विकास
- ऊर्जा संरक्षण
- अवसंरचना
- नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
- नई पीढ़ी के सुधार
-
वित्त मंत्री ने बताया कि बिहार में अब सड़क, बिजली और रेलमार्ग का जाल बिछाया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।