किसानों को किया गया रागी मिनी किट का वितरण

श्री अन्न उत्पादन योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले में रागी के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को नि:शुल्क रागी बीज मिनी किट का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 27 जून को बालाघाट विकासखंड के ग्राम लोहारा में जनपद अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे के हाथों से 10 किसानों को रागी मिनी किट का वितरण किया गया एवं नवाचार के रूप में रागी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान रागी के महत्व के बारे में भी चर्चा की गई तथा किसानों का पंजीयन किया गया
उपसंचालक कृषि फूलसिंह मालवीय ने बताया कि रागी उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए जिले में किसानों को 140 क्विंटल रागी बीज मिनी किट वितरण का लक्ष्य दिया गया है। यह बीज लगभग 700 किसानों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है। श्री मालवीय ने बताया कि रागी फसल से किसानों को अधिक लाभ हो सकता है। रागी का उत्पादन प्रति एकड़ 10 से 12 क्विंटल तक प्राप्त होता है। रागी का बाजार भाव भी 5 हजार रुपये प्रति क्विंटल है। किसान रागी की फसल लेकर धान की तुलना में अधिक लाभ कमा सकते है। रागी का उत्पादन खरीफ एवं रबी दोनो सीजन में किया जा सकता है।