दीपों से जगमगा उठी नूरगंज बावड़ी , लोग बोले ऐसा नजारा पहले नहीं देखा

औबेदुल्लागंज। विश्व पर्यावरण दिवस पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर समाजसेवियों ने प्रकृति संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये। ग्राम नूरगंज में ऐतिहासिक बावड़ी पर जनता ने मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं,प्रस्फुटन समितियों एवं स्कूल-काॅलेज के स्टूडेंटस की सहभागिता में भव्य बावड़ी महोत्सव का आयोजन किया। ग्राम के नागरिकों ने बावड़ी पर हुए इस दिपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुंदरकाण्ड, रंगोली, सैकड़ों दीपों की श्रृंखला से बावडी को जगमगा दिया। ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में गंगा -नर्मदा आरती में भाग लिया। महोत्सव में सास्कृतिक झांकी भी प्रस्तुत की गईं ,सभी ग्रामीणों ने बावडी के कायाकल्प को लेकर जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक एवं टीम का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं तहसीलदार,नायब तहसीलदार ने बावड़ी पर हुए इस श्रमदान कार्य की सराहना करते हुए बावड़ी के और गहरीकरण का आश्वासन दिया। बावडी महोत्वस में जन अभियान परिषद की टीम,समाजसेवियों , जन प्रतिनिधियों के साथ सेंसेड एनजीओ, नगर-ग्राम विकास समितियों , एवं मेंटर्स ने स्वैच्छिता से सहभागिता की। कार्यक्रम जन सहयोग से आयोजित हुआ।