वायुदूत भूपेन्द्र के जन्मदिन पर समाजसेवियों ने लगाए पौधे

औबेदुल्लागंज। प्रकृति के प्रति समर्पण भाव से कई सालों से पौधरोपण कर रहे नगर विकास प्रस्फुटन समिति महावीर काॅलोनी के अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर का जन्मदिन मण्डी प्रांगण के समीप समाजसेवियों ने पौधरोपण कर मनाया। प्रांगण में विगत सालों से पौधरोपण कर रहे पत्रकार दीपक नागर ने बताया कि समाजसेवी श्री नागर के जन्मदिन पर यहां नगर के जन अभियान परिषद से जुड़े संगठन एवं सदस्यों की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया। इस दौरान सभी ने अपने जन्मदिन पर पौधरोपण कर धरती को हराभरा करने का संकल्प लिया। पौधरोपण के दौरान परिषद की ब्लाक समन्वयक के साथ पत्रकार एवं अलग-अलग सेक्टर में सेवा दे रहे समाजसेवी शामिल रहे।