चित्रकूट  संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र मंदाकिनी नदी को अविरल और सदानीरा बनाए रखने के लिए दीनदयाल शोध संस्थान की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में अब मप्र जन अभियान परिषद ने भी अपनी सहभागिता की है। परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉण्बकुल लाड द्वारा भी मंदाकनी नदी में श्रृमदान किया जा रहा है। यह अभियान  विगत एक सप्ताह से निरंतर जारी हैं। इससे पूर्व  धर्मनगरी के साधू संतों के साथ  मंत्रीगण भी शामिल रहे।  चित्रकूट में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सतत और सार्थक रूप से चलाए जा रहे मंदाकिनी नदी सफाई अभियान के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। स्फटिक शिला घाट और उसके आसपास का जल क्षेत्र अब स्वच्छए निर्मल और सौंदर्यपूर्ण नजर आने लगा है।

हर शनिवार होता है श्रमदान

कुलगुरु प्रोण् भरत मिश्रा के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रत्येक शनिवार को यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी,छात्र.छात्राएं,शोधार्थी और स्वयंसेवक सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

 आज हुए श्रृमदान में स्थानीय चित्रकूट के नागरिको सहित दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी एवं स्थानीय विकासखंड समन्वयक , विजयेंद्र जड़िया व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, नवांकुर समिति तथा प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता सहभागी रहकर मां मंदाकिनी की स्वच्छता एवं निर्मलता हेतु सफाई सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।

12 लोग की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm